पूर्व मंत्री जगदीश राय ने मांगा गठबंधन के प्रत्याशी टी राम के लिए वोट
https://www.shirazehind.com/2019/05/blog-post_501.html
जौनपुर। छठवे चरण के लिए आज से चुनाव प्रचार थम गया है। प्रचार के आखिरी दिन सभी प्रत्याशियों ने अपनी जीत दर्ज करने के लिए पूरी ताकत झोक दिया है। आज पूर्व मंत्री व सपा नेता जगदीश नारायण राय ने मछलीशहर सीट पर गठबंधन प्रत्याशी टीम राम को योग्य बताते हुए उनके पक्ष में वोट करने की अपील किया है। जगदीश राय ने साफ कहा कि गठबंधन के प्रत्याशी पढ़े लिखे है। उनके अंदर मानवीय सवेन्दनाएं है जिसके कारण वे गरीबो मजलूमो का दर्द अच्छी तरह से समझते है। वे अपने सर्विसकाल से लेकर राजनीतिक जीवन में निचले स्तर तक के लोगो की सेवा कर रहे है। अगर मछलीशहर की जनता ने उन्हे अपना आर्शीवाद देकर सांसद चुनती है तो वे अपने क्षेत्र का विकास करेगें।
उधर युवा सपा नेता संजय सरोज ने भी गठबंधन के प्रत्याशी टी राम के पक्ष वोट करने का अनुरोध जनता से किया है।
उधर युवा सपा नेता संजय सरोज ने भी गठबंधन के प्रत्याशी टी राम के पक्ष वोट करने का अनुरोध जनता से किया है।