ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत
https://www.shirazehind.com/2019/05/blog-post_50.html
जौनपुर । जफराबाद थाना क्षेत्र के हिसामपुर गॉव के पास शुक्रवार की देर रात ट्रक की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताते हैं कि नेवादा गॉव निवासी 38 वर्षीय जीत लाल पुत्र स्वर्गीय मंगरु राम पेशे से चालक था। नाथुपुर निवासी केशरी सिंह के यहां नौकरी करता था। वह हिसामपुर गॉव में बबऊ यादव के घर तेरही की भोज खाकर अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। वह जैसे ही जौनपुर - वाराणसी राजमार्ग पर पहुंचा सामने से ओवरटेक कर रही ट्रक की चपेट में आ गया ओर मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के दो पुत्र तथा एक पुत्री है।