बोलेरो बाइक की टक्कर में एक की मौत एक घायल
https://www.shirazehind.com/2019/05/blog-post_497.html
जलालपुर। थाना क्षेत्र के चवरी बाजार में शनिवार के दिन बाइक तथा बोलेरो की आमने-
सामने टक्कर में बाइक सवार संदीप शर्मा 24 वर्ष निवासी ग्राम सिंघापुर
थाना सारनाथ जनपद वाराणसी की मौत हो गई तथा प्रमोद शर्मा 25वर्ष निवासी
ग्राम टेकुरीडिहा थाना केराकत गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना
पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायल को 108 द्वारा सामुदायिक
स्वास्थ्य केंद्र रेहटी में भर्ती करया। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी
गंभीरावस्था को देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
बाइक सवार जलालपुर से रिश्तेदार को लेकर अपने घर जा रहा था कि विपरीत दिशा
से आ रही बोलेरो ने उसे टक्कर मार दिया। घटना के बाद पुलिस ने बोलेरो को
अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। मौका देख ड्राइवर फरार
हो गया।