
जौनपुर। जलालपुर थाने की पुलिस ने समूह कर्मचारी से लूटा गया रूपया व सामान बरामद करते हुए दो बदमाष को तमंचा के साथ गिरफ्तार किया है। यह जानकारी देते हुए अपर पुलिस नगर अनिल पाण्डेय ने बताया कि जलालपुर के प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश सिंह पराऊगंज बाजार में चेकिंग पर थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि बीते 9 मई को प्राइमरी विद्यालय रामपुर चक्के के पास समूह का जो रूपया लूटा गया था वहीं बदमाष रामपुर चक्के होते हुए भागने के फिराक में है। पुलिस खालिसपुर खुर्द तिराहा पहुंची तो एक मोटरसाइकिल से दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये, तो बल प्रयोग करके बदमाशों को पकड़ लिया गया । अश्वनी उर्फ मिंटू सिंह पुत्र स्व0 दिनेश सिंह निवासी ग्राम रामपुर चक्के थाना जलालपुर जनपद जौनपुर व दूसरे व्यक्ति ने दिलीप यादव पुत्र भोलानाथ यादव नि0ग्राम खुटहना थाना जलालपुर जनपद जौनपुर बताया तथा तलाशी से अश्वनी के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतुस 315 बोर एक मोबाइल सैमसंग गैलेक्सी व 23100 रूपया नगद बरामद हुआ और दिलीप यादव के कब्जे से 8000 रूपया व एक अदद जियो कम्पनी का मोबाइल बरामद हुआ । उनके पास से पैशन प्रो रंग काली मोटर साइकिल ग्राम सरैंया से जो 22 अप्रेल को चोरी हुआ और लूट में प्रयुक्त टीवीएस मोटर साइकिल भी बरामद हुआ । बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक हरीशचन्द्र सिंह थाना जलालपुर व अन्य सहयोगी रहे।