दबंगों ने पिटाई कर लूटा दस हजार रूपये और मोबाईल
https://www.shirazehind.com/2019/05/blog-post_487.html
जौनपुर। केराकत थाना क्षेत्र के बंधवा गांव में शुक्रवार की शाम बाजार से घर जा रहे युवक
की दबंगों ने पिटाई कर मोबाइल फोन व दस हजार रुपये छीन लिया। कुसैला गांव
का राम आसरे यादव बैंक से दस हजार रुपये निकालकर कुछ काम निबटाने के बाद
बाइक से घर जा रहा था। बंधवा के पास छह बदमाशों ने हाकी से वार कर दिया। वह
बाइक सहित गिर गया। आरोप है कि हमलावरों में से एक ने उसके सिर में तमंचे
की बट से प्रहार कर दिया। वह घायल होकर गिर पड़ा। हमलावरों ने उसकी जेब से
दस हजार रुपये व मोबाइल फोन छीन लिया और जान से मार डालने की धमकी देकर चले
गए। भुक्तभोगी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर
लिया है।