गांजा के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2019/05/blog-post_470.html
जौनपुर। थाना चन्दवक पुलिस ने एक किलो 600 ग्राम गांजा के साथ हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार थानाध्यक्ष चन्दवक ओम नारायण सिंह के नेतृत्व में पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कोपा रेलवे क्रासिंग के पास बल प्रयोग कर थाना चन्दवक के हिस्ट्री शीटर चन्द्रशेखर सिंहं उर्फ चिथरू पुत्र रमाशंकर सिंह निवासी ग्रामबरहपुर थाना चन्दवक हाल पता पतरही बाजार थाना चन्दवक को 1.6 किलो अवैद्य गांजा सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर शातिर अपराधी है। पिछले काफी दिनों से मादक पदार्थ की तस्करी एवं अन्य अपराध कारित किये जाने की सूचना प्राप्त हो रही थी। उसपर आधा दर्जन मुकदमें कायम है।