गर्मी में बढ़ने लगी ठण्डे फलो की मांग
https://www.shirazehind.com/2019/05/blog-post_468.html
जौनपुर। गर्मी के सख्त रूख षुरू होते ही नगर के चौक-चौराहों पर नींबू पानी, शिकंजी के ठेले सजने लगे हैं। फल बाजार भी गर्मी से राहत दिलाने के लिए तैयार है। आम, तरबूज, खरबूजा, अंगूर, खीरा और ककड़ी की दुकानें लग गई हैं। इन दिनों ठंडे फलों की मांग बढ़ी है। नगर में जगह जगह अस्थाई रूप से ठेले खोमचे की दुकानें लग गई हैं। सड़क किनारे खीरा और ककड़ी की खूब खरीदारी हो रही है। ककड़ी और खीरा शरीर को ठंडा रखने में फायदेमंद होता है। ककड़ी 40 रुपये प्रति किलो तो खीरा 20 से 25 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। जानकारों की मानें तो पानी की कमी को दूर करने के अलावा खीरा कोलेस्ट्रोल, कब्ज, बदहजमी और पेट दर्द से संबंधित बीमारियों से भी बचाता है। धूप और गर्मी के कारण इन दिनों इनकी मांग काफी ज्यादा है। धूप तेज होने के कारण इनके खुदरा भाव फिलहाल तेज है। हाइब्रिड खीरा 20 रुपये किलो मिल रहा है। वहीं बड़ा सिल्फर 25 रुपये और छोटा 15 रुपये तक बिक रहा है। दुकानदारों ने बताया कि बारिश होने के बाद ही भाव में कमी आएगी। बेल भी जगह बिक रहा और उसे लेकर लोग षर्बत और अन्य प्रकार से प्रयोग कर लाभान्वित हो रहे।