बुथ में बिजली व्यवस्था न होने से चुनाव कर्मचारियों को हो रही है फजीहत

जौनपुर। मुक्कमल इंतजाम के बीच चुनाव सम्पन्न कराये जाने का चुनाव आयोग का दावा फिलहाल कुछ बुथो पर हवा हवाई दिखाई पड़ रहा है। ऐसा ही उदाहरण देखने को मिल रहा है शाहगंज विधानसभा के इण्टर कालेज खुटहन के भाग संख्या 345 पर बुथ पर।इस बुथ पर बिजली की व्यवस्था ही नही है। चुनाव ड्यूटी पर गये चुनाव कर्मियों को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। उधर इस मामले पर सुपरवाईजर संतोष बिन्द से व्यवस्था के बारे जानकारी ली गयी तो उन्होने पहले बताया कि लाइट की व्यवस्था किया गया है लेकिन बाद में उसने बताया कि बिजली समेत अन्य व्यवस्था करने के लिए ग्रामप्रधान से कहा गया है।
ऐसा ही नजारा मतदेय स्थल कृषि मंडी कार्यालय, उमरपुर को ही ले लिया जाए तो यहां अंतिम समय तक बूथों पर शौचालय, बिजली न होने व गंदगी नहीं थी। इससे मतदान कार्मिक परेशान दिखे। यहां पर पशुओं को बांधकर अतिक्रमण करते देखा गया। वहीं पेयजल के लिए हैंडपाइप न होने से देरशाम तक नगर पालिका का टैंकर खड़ा किया गया। इसके अलावा भी जिले की अधिकतर जगहों पर पानी, शौचालय व अन्य असुविधा को देखा गया। वहीं अंतिम समय तक लोगों के घरों में मतदाता पर्ची नहीं बंटी रही। जिससे लोग अपने-अपने क्षेत्र के बीएलओ को तलाशते रहे। काफी संख्या में लोगों का नाम मतदाता सूची में नहीं शामिल है, जबकि इनके द्वारा नाम बढ़ाने के लिए आवेदन भी दिया गया था। सुजानगंज के कुंदहा में डेढ़ दर्जन लोगों का मतदाता सूची में नाम नहीं है। वहीं चार दिन पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी ने दावा किया था कि अंतिम दिन तक बूथों पर सारी व्यवस्था दुरुस्त रहेगी। बावजूद मतदान केंद्रों पर अव्यवस्था बनी रही। 

Related

news 3346856085160646615

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item