एण्टी लार्वा छिड़काव के लिए बजट नहीं

जौनपुर। संक्रमण रोग सिर उठाकर फैल रहे हैं और मलेरिया विभाग के पास संक्रमण रोगों से निपटने के लिए एंटीलार्वा का छिड़काव करने के लिए बजट तक नहीं है। ऐसे कैसे, जिले के नागरिकों का संक्रमण रोगों से बचाव होगा, यह समस्या   खड़ी हो गई है। जिले में मौसम के उतार चढ़ाव से संक्रमण रोगों को बढ़ावा मिल रहा है। क्योंकि, अचानक तापमान बदलने के कारण जहां वैक्टीरियल और वायरल बीमारियां बढ़ेंगी। वहीं जलभराव की वजह से मच्छरों की संख्या में भी तेजी से इजाफा होगा। मलेरिया विभाग रिकार्ड में तो छिड़काव की प्रक्रिया चला रहा है मगर धरातल पर कुछ नहीं दिख रहा।  जिले में दिन का पारा 40 डिग्री सेल्सियस था, दोपहर बाद बादल छाने और आंधी  आने से यह पारा लुढ़ककर 36 डिग्री सेल्सियस रह गया। अचानक आई  आंधी से जहां लोगों को राहत मिली, वहीं   उमस का दौर जारी रहा।   जिला अस्पताल के फिजिशियन के मुताबिक ऐसे मौसम में  दस्त, बुखार व मलेरिया जैसी बीमारियां घेर सकती हैं। मलेरिया पहले से ही फैल रहा है और जिला अस्पताल में इसके मरीज आ रहे हैं, जांच में भी मरीजों में मलेरिया की पुष्टि हो रही है। तापमान बदलने से उल्टी की समस्या भी हो सकती है। इसलिए जरूरी है कि लोग हल्का भोजन लें, घर के आसपास सफाई रखें और जलभराव न होने दें। जहां जलभराव दिखे, वहां केरोसिन की कुछ बूंदें डाल दें।   इधर, मलेरिया विभाग को अभी तक एंटीलार्वा छिड़काव के लिए बजट नहीं मिला है। विभाग के सूत्रों  के मुताबिक बजट जून के अंतिम सप्ताह में आएगा। जो भी संसाधन पिछले साल के हैं। उन्हीं से काम चलाया जा रहा है।

Related

news 4727452206367747803

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item