कार के धक्के से मां बेटी की मौत

 जौनपुर। जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के बरचैली निवासी एक महिला दोपहर में गांव में ही स्थित राशन की दुकान से राशन लेने जा रही थी। जैसे ही वह मछलीशहर-बदलापुर मार्ग पर पहुंची। उसरा बाजार की ओर से आ रही कार धक्का मारते हुए सड़क पर ही पलट गयी। जिससे घटनास्थल पर ही महिला ने दम तोड़ दिया जबकि उसकी बेटी की मौत अस्पताल ले जाते समय हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मछलीशहर बदलापुर मार्ग पर बरचैली में जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन एवं सुजानगंज, बदलापुर, सिंगरामऊ पुलिस ग्रामीणों को समझाने में जुटी। ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर घंटों डटे रहे। बताते हैं कि महराजगंज थाना क्षेत्र के बरचैली निवासी  46 वर्षीया हीरावती देवी के पति राम लौटन की मृत्यु लगभग 10 वर्ष पहले हो गई थी। हीरावती अपने दो बेटों और दो बेटियों का लालन-पालन मेहनत मजदूरी करके कर रही थी। बड़े बेटे दीपक की शादी पिछले वर्ष करने के बाद जब लगा कि अब गाड़ी पटरी पर आ गई है लेकिन इसी दौरान मां बेटी की मौत से एक बार फिर इस परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा। अंत्योदय कार्डधारक हीरावती दोपहर में राशन लेने गांव में ही कोटेदार रमाशंकर तिवारी बाबा के यहां जा रही थी लेकिन जैसे ही वह बदलापुर मछलीशहर मार्ग के बरचैली गांव में पहुंची सामने से आ रहे तेज रफ्तार बलेनो कार उसको टक्कर मारते हुए सड़क पर ही पलट गयी। कार के धक्के से हीरावती ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया जबकि उसकी बेटी जिला चिकित्सालय ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। इस दौरान घटना से क्षुब्ध ग्रामीण बदलापुरकृमछलीशहर मार्ग को बरचैली गांव में हीरावती का शव रखकर सड़क जाम कर दिया। जाम की सूचना पर महराजगंज, बदलापुर, सुजानगंज, सिंगरामऊ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। 

Related

news 861256768502819831

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon
:noprob:
:smile:
:shy:
:trope:
:sneered:
:happy:
:escort:
:rapt:
:love:
:heart:
:angry:
:hate:
:sad:
:sigh:
:disappointed:
:cry:
:fear:
:surprise:
:unbelieve:
:shit:
:like:
:dislike:
:clap:
:cuff:
:fist:
:ok:
:file:
:link:
:place:
:contact:

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरेसाप्ताहिकसुझाव

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item