जमीनी विवाद में चली लाठियां
https://www.shirazehind.com/2019/05/blog-post_45.html
जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के भड़ेहरी गांव में षनिवार को जमीनी विवाद को लेकी दो पक्षों में लाठी डंडे से मारपीट हुई। जिसमे आचल निषाद 8 वर्ष संगीत देवी 35 वर्ष बुरी तरह घायल। घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इसी प्रकार मारपीट में कुसैला गांव निवासी रामआसरे 32 वर्ष घायल हो गया।युक्त गिरफ्तार, दो आरोपी फरार