आंधी से ढह गई दीवार , वृद्धा की मौत

जौनपुर।  सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के तरसावां गांव की राजभर बस्ती में शुक्रवार को कच्चे घर की दीवार ढहने से मलबे के नीचे दब जाने से वृद्धा की मौत हो गई। हादसे की सूचना दिए जाने के बावजूद राजस्व प्रशासन के किसी अधिकारी के मौके पर नहीं आने और पीड़ित परिवार को किसी तरह की सहायता न दिए जाने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।
उक्त गांव निवासी परमा देवी राजभर (63) पत्नी मुंशी राजभर घरेलू कामकाज में व्यस्त थीं। उसी समय ओडिशा में आए फणि तूफान के प्रभाव से चल रही तेज हवा के दौरान ईंट की दीवार टिन शेड सहित धराशाई हो गई। मलबे में परमा देवी दब गई। उसकी चीख-पुकार सुनकर परिजन व आस-पास के लोग जुट गए। मलबा हटाकर परमा देवी को निकाला गया। उपचार के लिए ग्राम प्रधान डा. हरिराम राजभर ने एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी पहुंचाया। चिकित्सकों ने हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहां उपचार के दौरान देर शाम परमा देवी की मौत हो गई। सूचना के बाद भी गांव में कोई प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचा। इसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिए जाने का आग्रह किया है।

Related

news 7269121577616360962

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item