ट्रक के धक्के से दो गंभीर
https://www.shirazehind.com/2019/05/blog-post_43.html
जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के वाराणसी लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सरकोनी बाजार में यूनियन बैंक के पास शुक्रवार की दोपहर में एक ट्रक की चपेट में आ जाने मोटर साइकिल सवार तीन मे से दो लोग गंम्भीर रूप से घायल हो गये जबकि एक बाल- बाल बच गया । बताते हैं कि लालबहादुर निषाद निवासी नेवादा मोटर साइकिल से अपने पुत्र वधु सीता व पोते हर्षित को जौनपुर दवा के लिए ले गये थे कि दवा लेकर वह अपने घर नेवादा के लिए आ रहे थे कि जैसे ही व सरकोनी बाजार के यूनियन बैंक के पास पहुचे थे कि। जौनपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए। जिससे मोटर साइकिल सवार पर तीन लोगों में से दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। लोगों ने इसकी सूचना 108 एम्बुलेंस सहित स्थानीय थाने पर दी सूचना पाकर मौके पर पहुचीं पुलिस ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया और सभी घायल को 108 एम्बुलेंस की माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेहटी (जलालपुर) के लिए भेज दिया। जहाँ पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डाक्टरों ने उपचार के बाद घायलों की गम्भीरा अवस्था को देखकर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।