दस हजार का ईनामी गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2019/05/blog-post_42.html
जौनपुर। सुजानगंज थाने की पुलिस ने 10 हजार रु0 के ईनामिया व गैंगेस्टर एक्ट मे वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक तमन्चा कारतूस बरामद। पुलिस के अनुसार थानाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक हेड कांस्टेबल अरविंद कुमार यादव व कांस्टेबल गोरख यादव वारंटी की तलाष में क्षेत्र में भ्रमण पर थे मुखबिर खास सूचना मिली कि एक व्यक्ति सुजानगंज बाजार से चिरैया मोड़ की तरफ नाजायज शस्त्र लेकर जा रहा है । इसके बाद पुलिस ने घेरेबन्दी कर चिरैया मोड़ से सबेली की तरफ जाने वाले मोड़ के पास जा रहे व्यक्ति को घेरकर पकड़ लिया । अनुराग गुप्ता उर्फ डैडी उर्फ अन्नू गुप्ता पुत्र स्व0 ईश्वर चंद्र गुप्ता निवासी बालवरगंज थाना सुजानगंज की तलाशी ली गई तो जींस के पैंन्ट से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस बरामद हुआ । उक्त अभियुक्त के खिलाफ 11 मुदकमें दर्ज है।