गर्भवती विवाहिता खा रही है ठोकर, पति फरार
https://www.shirazehind.com/2019/05/blog-post_416.html
जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी चौकी अंतर्गत एक गांव की विवाहिता ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि एक युवक द्वारा उसे पहले शादी का झांसा देकर बलात्कार किया गया और उसके बाद वह अपनी दूसरी शादी कर रहा है। विवाहिता अपने पति को दूसरी शादी से रोकने के लिए दर-दर की ठोकर खा रही है। पर उसकी कोई सुनवाई नही हो रही है। विवाहिता ने इसकी गुहार पुलिस अधिकारियों से लेकर पुलिस कप्तान से लगाई है। आरोप है कि केराकत कोतवाली क्षेत्र के भीतरी गंाव की एक युवती के साथ पड़ोसी बेहड़ा गांव के रहने वाले युवक अभिषेक मिश्र पुत्र धीरेंद्र मिश्र ने शादी का झांसा देकर कई माह तक बलात्कार किया और युवती द्वारा शादी का दबाव बनाए जाने पर युवक ने चोरी छिपे युवती को मुम्बई लर जाकर मंदिर में जुलाई 2018 में विवाह कर लिया। विवाह के कुछ माह उपरांत जब युवती गर्भवती हो गई तो उसका पति मुम्बई से यह कह कर गांव वापस आया कि वह परिजनों से मिलने जा रहा है। गांव आने बाद परिजनों ने उसे समझा बुझाकर कर दूसरी शादी के लिए राजी कर लिया और शादी की तारीख भी तय कर ली। कई दिन बीत जाने और पति का मोबाइल फोन बंद होने पर, इधर मामले से बेखबर पत्नी जब दूसरी शादी की बात मालूम हुई तो उसके पैरों से जमीन खिसक गई। वह सीधा मुम्बई से पति के घर आ गई। युवती का आरोप है कि जब वह अपने पति के घर अपने परिजनों के साथ गई तो पति के परिजनों से उसे मारपीट और धमका कर भगा दिया। पीड़ित द्वारा मौके से ही 100 पुलिस को सूचना गई और पुलिस ने आने के बाद भी कोई कार्रवाई नही की। वह थाने पर पहुची जहां पीड़िता की कोई सुनवाई नही हुई। उसके बाद पीड़िता पुलिस कप्तान के पास गई और अपनी आप बीती सुनाई। कप्तान ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मातहतों को सख्त करवाई का आदेश दिया तो पुलिस हरकत में आई और आरोपियों के यहां लगातार दबिश दे रही है। लेकिन सभी फरार हैं।