माँ ने बेटी के साथ खाई ज़हर , मासूम की मौत

 जौनपुर।  बदलापुर थाना क्षेत्र के सीड़ गांव में गुरुवार की शाम सास से कहासुनी के बाद महिला ने मासूम बेटी को जहर खिलाने के बाद खुद भी खा लिया। नाजुक हालत में दोनों को रेफर किए जाने पर जिला चिकित्सालय लाया गया। उपचार के दौरान बेटी ने दम तोड़ दिया। महिला की हालत चिताजनक बनी हुई है।
उक्त गांव निवासी राहुल सरोज की पत्नी सोनी सरोज अपनी बिटिया साक्षी (8) को किसी बात के लिए पीट रही थी। उसकी सास ने एतराज किया। इसी को लेकर सास-बहू में कहासुनी हो गई। इसी से क्षुब्ध होकर सोनी ने पहले साक्षी को जहर खिलाया फिर खुद भी खा लिया। कुछ ही देर बाद दोनों की हालत खराब होने लगी। जानकारी होने पर परिजन बदलापुर सीएचसी ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए रेफर किए जाने पर लाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उपचार के दौरान रात करीब आठ बजे साक्षी ने दम तोड़ दिया। सोनी की भी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Related

news 1035454539749874384

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item