मॉडल व सखी बूथो पर होगें खास इंतेजाम
https://www.shirazehind.com/2019/05/blog-post_402.html
![]() |
फाइल फोटो |
जौनपुर : लोक
सभा सामान्य निर्वाचन 2019 में इस बार सभी बूथो पर अच्छी व्यवस्था रहेगी।
खास तौर पर मॉडल व सखी बूथो पर विशेष व्यवस्था रहेगी। मॉडल व सखी बूथो को
सजाया जायेगा तथा वहां पर टेन्ट मैट पानी दिव्यांग के लिए ट्राइसाईकिल, आदि
का खास इन्तेजाम किया जा रहा है। हर विधानसभा मे एक-एक माडल व एक-एक सखी
बूथ बने है, नगर मे पांच मॉडल व एक सखी बूथ बन रहे है, नगर मे मॉडल बूथ
मोहम्मद हसन इन्टर कालेज व डिग्री कालेज व बालिका इन्टर कालेज, तथा नगर
पालिका इन्टर कालेज, तथा मुक्तेश्वर बालिका इन्टर कालेज मॉडल बूथ बने है
जिसे उसी कालेज द्वारा सजाया व आकर्षक बनाया जायेगा तथा नगर मे बूथ स. 329
बालिका जूनियर हाई स्कूल रासमण्डल को सखी बूथ बनाया गया है जिसे आकर्षक
लायन्स क्लब द्वारा किया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द मलप्पा
बंगारी ने बताया कि हर विधान सभा क्षेत्र में एक एक मॉडल व एक एक सखी बूथ
बनाए जायेगें। मॉडल बूथो को आकर्षक बनाया जा रहा है जिससे मतदाता प्रेरित
हो तथा सखी बूथों पर पीठासीन अधिकारी से लेकर पूरा स्टॉफ महिलाओं का होगा।
इससे चुनाव में जहां महिलाओं की भागीदारी अहम होगी तो वहीं पोलिंग बूथों पर
भी महिलाओं की कमान होगी। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने, महिलाओं का
मतदान बढ़ाने, चुनाव में महिलाओं की भागीदारी बढ़े एवं भयमुक्त वातावरण में
महिलाएं मतदान करें, इसलिए जिले में 9 सखी बूथ बनाए गयें है। इन सखी बूथ
पर पूरी टीम महिलाओं की होगी। पोलिंग बूथ पर महिलाओं की कमान होगी और
महिलाएं ही इन सखी बूथों पर मतदान कराएंगी। इससे समाज में एक संदेश जाएगा
कि महिलाएं मतदान तो करती है मतदान करा कराने में भी सक्षम है।
बदलापुर
विधानसभा मे बूथ स. 129 सरोखनपुर श्रीकृण्ण नगर जू.हा., शाहगंज मे बूथ स.
232 प्रा. पा. सबरहद उ. भाग, मल्हनी मे बूथ स. 334 बेसिक प्रा पा सीहींपुर,
मुंगराबादशाहपुर मे बूथ स. 283 प्रा पा सराय डिंगुर, मछलीशहर मे बूथ स. 17
प्रा पा बसिरहा, मडि़याहू मे बूथ स. 57 प्रा पा सरायकालीदास, जफराबाद मे
बूथ स. 122 राजकीय बालिका इ.का. दाउदपुर, व केराकत मे बूथ स. 172 शिवमूर्ति
बा. इ. का. को सखी बूथ बनाया गया है।