मतदान कार्मिकों को उनके पोलिग पार्टियों के साथ किया प्रशिक्षित

 जौनपुर।  जिले में दो लोकसभा क्षेत्र में होने वाले चुनाव के लिए गुरुवार से टीडी इंटर कालेज में प्रशिक्षण शुरू हो गया। मास्टर ट्रेनरों ने मतदान कार्मिकों को उनके पोलिग पार्टियों के साथ प्रशिक्षित किया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी अरविद मलप्पा बंगारी ने डेढ़ घंटे तक केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मतदान कार्मिकों को बस से भेजा जाएगा तो बूथों पर कूलर की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही कहा कि जो भी मतदान कार्मिक अनुपस्थित है अगली तिथि में आकर प्रशिक्षण प्राप्त कर लें, अन्यथा विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
टीडी कालेज में दो से सात मई तक मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण चलेगा। सात मई को प्रथम पाली में ही प्रशिक्षण समाप्त हो जाएगा। यह 27 कक्षों में चल रहा है। एक कक्ष में अब 13 पार्टी अर्थात 52 मतदान कार्मिक को प्रशिक्षण दिया जाएगा। गुरुवार को एक पाली में 1404 व दोनों पालियों में 2808 मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रथम पाली में 16 व द्वितीय पाली में 12 मतदान कार्मिक अनुपस्थित रहे। यह प्रशिक्षण दो पालियों में सुबह 10 से एक बजे व दोपहर दो से पांच बजे तक चला। 351 पोलिग पार्टी एक पाली में व दो पाली में 702 पार्टियों को प्रशिक्षित किया गया। इसमें मास्टर ट्रेनरों ने प्रोजेक्टर व इवीएम के माध्यम से मॉकपोल, इवीएम से बैलेट यूनिट कैसे सेट होगा, पीठासीन अधिकारी का पपत्र कैसे भरा जाएगा, मतदाताओं को चिन्हित करना आदि जानकारी दी गई। द्वितीय प्रशिक्षण के लिए पोलिग पार्टियां निर्धारित हो गई है। इसमें पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय, मतदान अधिकारी तृतीय का चयन हो गया है। द्वितीय रैंडमाइजेशन में कुल 3810 पोलिग पार्टियां बनी है। इसमें दस फीसद अधिक मतदान कार्मिक शामिल किए गए है।
इस मौके पर प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक गौरव वर्मा, सहायक प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक दयाराम आदि मौजूद रहे।

Related

news 786359301001947396

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item