जौनपुर के बेटे ने देश में लहराया परचम

जौनपुर। शिराज ए हिंद की सरजमी का परचम एक बार फिर देश में फहर गया है
 जिले के एक होनहार छात्र ने जनपद का एक बार फिर झण्डा बुलन्द कर सीबीएसई हाई स्कूल की परीक्षा में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। सोमवार को आये सीबीएससी बोर्ड परीक्षा में सेंटपैट्रिक के छात्र योगेश गुप्ता ने 99,8 प्रतिशत  अंक प्राप्त कर देश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है । योेंगेश नगर के सिटी स्टेशन रोड  निवासी है ।  उन्होंने 500 में 499.8 अंक हासिल किया है। योगेश   मात्र तीन से चार ही घंटे पढ़ाई करते थे, मगर एकाग्र होकर। वह साइना नेहवाल के फैन हैं।   योगेश ने कहा कि सफलता के लिए कड़ी मेहनत ही नहीं एकाग्रता भी जरूरी है। वह दिनभर किताब लेकर बैठने पर भरोसा नहीं करते । स्कूल से आने के बाद घर पर तीन से चार घंटे तक ही पढ़ाई करते थे। परीक्षा के दौरान तनाव से बचने के लिए अपना पसंदीदा खेल बास्केटबाल और बैटमिंटन खेलते थे। वह डाक्टर बनकर मरीजो की सेवा करना चाहते हैं। अपनी सफलता का श्रेय योगेश अपने माता अनीता गुप्ता, पिता रवींद्र गुप्ता के साथ-साथ पूरे परिवार और स्कूल के प्रशासन को देते हैं। इसी प्रकार पत्रकार विद्याधर राय विद्यार्थी के पुत्र षास्वत राय ने सीबीएसई हाई स्कूल में 94 प्रतिषत अंक हासिल किया है। वह मां दुर्गा सीनियर सेकेण्डरी स्कूल का छात्र है। पत्रकारों ने शास्वत राय की इस सफलता पर उसे और उसके पिता को बधाई दिया है।



Related

featured 182023192851105214

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item