श्याम सिंह यादव ने नमाजियों से मुलाकात कर माँगा वोट
https://www.shirazehind.com/2019/05/blog-post_39.html

जौनपुर।
जौनपुर सदर लोकसभा सीट के बसपा-सपा-रालोद गठबंधन के प्रत्याशी श्याम सिंह
यादव ने शुक्रवार को अपने लाव-लश्कर के साथ कई मस्जिदों पर पहुंचकर
नमाजियों से मुलाकात किया। इसके अलावा कई जगह पर लोगों से सम्पर्क करते
हुये उन्होंने जगह-जगह सभा भी किया। श्री यादव द्वारा जारी विज्ञप्ति के
अनुसार वह मखदूम शाह अढ़न, नवाब साहब के अहाते में लोगों से सम्पर्क करते
हुये यदुवंशी क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन
किया। इसके बाद अटाला व बड़ी मस्जिद पहुंचकर नमाजियों से मुलाकात करने के
बाद खानकाह रशीदिया में स्थित डा. साबिर खान की दुकान गये। यहां लोगों से
मिलने के बाद श्री यादव ने कोठवार, काफरपुर, कयार, भदेठी, सोंगर, गुरदौली,
मानी कला, जैगहां, अब्बोपुर, खेतासराय सहित अन्य जगहों पर लोगों से सम्पर्क
किया। उपरोक्त कार्यक्रमों में उनके साथ गजराज यादव, राजकुमार गौतम, शकील
अहमद, सलीम खान, सपा जिला प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, डा. लक्ष्मीकांत यादव,
डा. अमित यादव, अलमास सिद्दीकी, मिर्जा जावेद सुल्तान, निजामुद्दीन सहित
बसपा, सपा व रालोद के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।