पुलिस हिरासत से छूटने पर दबंगों ने किया उत्पात

 जौनपुर।  सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के अफलेपुर बाजार में शनिवार की सुबह बरैयाकाजी गांव के एक गरीब परिवार के युवक को मनबढ़ों ने पीटकर अधमरा कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो आरोपितों को पकड़कर थाने ले गई। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने कार्रवाई के लिए सुविधा शुल्क की मांग करते हुए पीड़ित पक्ष की महिलाओं को चिलचिलाती धूप में रुपये लाने घर भेज दिया। सुविधा शुल्क न देने पर पुलिस ने आरोपितों को छोड़ दिया। घायल युवक का उपचार व मेडिकल मुआयना कराए बिना घर भेज दिया। थाने से छूटने के बाद आए मनबढ़ आरोपितों ने फिर तोड़फोड़ करते हुए पूरे परिवार की पिटाई की। आरोप संबंधी महिला का वीडियो वॉयरल हो गया है।
बरैयाकाजी गांव निवासी तबरेज शनिवार की सुबह किसी काम से अफलेपुर बाजार गया था। आरोप है कि गंवईं रंजिश के चलते गांव के दो दबंग युवकों ने उसे बुरी तरह से पीट दिया। मौके पर पहुंची पुलिस जख्मी तबरेज और दोनों आरोपितों को थाने ले गई। पीड़ित पक्ष के लोगों को थाने बुलाया। घायल युवक के घर की दो महिलाएं गईं। जिन्होंने वीडियो वॉयरल कर आरोप लगाया है कि पुलिस ने उन्हें कार्रवाई के लिए पैसा लेने पैदल घर भेज दिया। इंतजाम न होने पर पैसे लेकर न पहुंचने पर दोनों आरोपितों को छोड़ दिया। मनबढ़ आरोपितों ने थाने से छूटने के बाद घर पहुंचकर दोबारा हमला बोलकर आधा दर्जन महिलाओं व बच्चों की पिटाई व घर में तोड़फोड़ की। तांडव देख पड़ोसियों के सब्र का बांध टूट गया। उन्होंने लाठी-डंडा लेकर मनबढ़ों को खदेड़ दिया। घटना से गांव में तनाव बढ़ गया है। सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

Related

news 6287017096277217773

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item