मतदान करने वालों में से जरूरतमंदों की हुई निःशुल्क फिजियोथेरेपी
https://www.shirazehind.com/2019/05/blog-post_339.html
जौनपुर।
चुनाव आयोग के मंशानुरूप जहां जिला प्रशासन सहित तमाम स्वयंसेवी संगठनों व
व्यक्तिगत लोगों ने लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया,
वहीं तेजस ग्रुप ऑफ कम्पनीज के नेतृत्व में निःशुल्क फिजियोथेरेपी शिविर
लगााकर मतदान करने वालों को लाभान्वित किया गया। नगर के राजा साहब के फाटक
के पास स्थित विद्या मेडिकेयर में आयोजित यह शिविर शशिराज फिजियोथेरेपी
क्लीनिक द्वारा लगाया गया। बता दें कि आयोजन समिति द्वारा पहले ही कह दिया
गया था कि मतदान के दूसरे दिन यानी 13 मई दिन सोमवार को निःशुल्क शिविर
लगाया जायेगा जहां मतदान करने वाले जरूरतमंदों की फिजियोथेरेपी की जायेगी।
इस अवसर पर डा. चन्दन नाथ, नवनीत गुप्ता, कृष्णकांत गुप्ता, दीपक कुमार,
वैभव कुमार, हिमांशु कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में डा. चन्दन
नाथ ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।