मठाधीशो के चक्कर में वोट बर्बाद कर रहे प्रत्याशी

जोनपुर। लोकसभा क्षेत्र  मछलीशहर के  आमने सामने के टक्कर में भाजपा और गठबंधन के प्रत्याशी मठाधीशो के चक्कर मे अपने मूल मतदाताओं से दूर होते जा रहे है । गांव के मठाधीश वोट के ठेकेदार इस चुनाव में बन गये हैं। बताते हैं कि मतदाता अपने प्रत्याशी का मुंह भी नही देख पा रहे है । हर दल के तथाकथित बहुरूपिया नेता लम्बा कुर्ता और पजामा पहनकर नेता जी के सामने प्रतिदिन एक हजार वोट पक्ष में करने का दावा ठोंककर प्रत्याशी  से शाम तक वोटरों को ,पार्टी ,चाय ,नास्ता आदि के नाम पर हजारों रुपए ऐंठ ले रहे हैं। ऐसा ही एक नजारा कल शाम को बरसठी विकास खंड के पास चाय पान की दूकान पर देखने को मिला । एक नेता के समर्थक प्रधान कुछ कार्यकर्ताओं और समर्थकों को शाम को दुकान पर जुटने का फरमान जारी किये थे कि दूकान पर पार्टी होगी और आगे की रणनीति पर चर्चा होगी। मठाधीश प्रत्याशी  से उक्त रात में होने वाली पार्टी का खर्च भी ले लिये थे। कार्यकर्ता रात नौ बजे तक बाटी लगाकर मुर्गा का इंतजार करते रहे किन्तु मठाधीश रात दस बजे तक नही आया । अंततः सभी लोग बिना खाये ही मठाधीश और प्रत्याशी को गाली देते हुए अपने अपने घर चले गये। सुबह से फिर सभी लोग आक्रोश में बैठकर दुकान पर प्रत्याशी और मठाधीश को अपशब्दों से शब्दों में नवाज रहे है , तीन बजे तक तक प्रधान  का मोबाइल आन नही हुआ। लोगों का कहना है कि प्रत्याशी  अपने मतदाताओ की अनदेखी न करें।

Related

news 1579981517482604550

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item