श्री सर्वेश्वरी समूह ने शहर में लगाया दूसरा निःशुल्क प्याऊ
https://www.shirazehind.com/2019/05/blog-post_3.html
जौनपुर।
5 लाख से अधिक कुष्ठ रोगियों को आयुर्वेद पद्धति से ठीक करके उनको समाज की
मुख्य धारा से जोड़कर गिनीज बुक आफ वर्ल्ड में स्थान बनाने वाली संस्था
श्री सर्वेश्वरी समूह ने संस्थापक अघोरेश्वर महाप्रभु द्वारा मानव हितार्थ
चलाये गये 19 सूत्रीय कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट गेट के सामने शहर में
दूसरे निःशुल्क प्याऊ लगा। प्याऊ का उद्घाटन प्राथमिक शिक्षक संगठन के
संगठन मंत्री एवं शाखा के वरिष्ठ सदस्य अश्वनी सिंह ने किया। इस अवसर पर ओम
प्रकाश सिंह व्यवस्थापक, संजय सिंह, कामरान अहमद, महेन्द्र चौहान, सजल
कुमार, अजित प्रताप, राना प्रताप, अजीत रावत, अनुप कुमार, विकास कुमार सहित
तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में शाखा मंत्री ओम प्रकाश सिंह ने समस्त
आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।