आग से गृहस्थी का सामान ख़ाक
https://www.shirazehind.com/2019/05/blog-post_265.html
जौनपुर। लाईन बाजार क्षेत्र के सलखापुर (सुई) गाँव के दलित बस्ती में शुक्र वार की देर रात्रि में अज्ञात कारण से लगी आग में रियासी छप्पर व मड़हे जलकर राख हो गये और उनमें रखे गृहस्थ की सभी सामान नष्ट हो गये और मड़हे में बंधी एक भैस गंम्भीर रूप से झुलस गई। बताते है कि जिन दलित बस्ती में भीषण आग लगी उनमें संजय कुमार, अशोक कुमार, अरविंद कुमार, विजय शंकर, सरजू प्रसाद, है। यह गरीब दलित परिवार के लोगों का जीवन - बसर इसी सियासी छप्पर व मढ़हे में होती थी। जो जलकर पुरी तरह से राख हो गई। जिससे पुरा दलित परिवार खुले आसमान के नीचे आ गए। अब इन लोगों का गुजारा होने की समस्या खड़ी हो गयी। इन आगजनी के कारण दलित परिवार का रो -रोक कर बुरा हाल हो गई। इन हालात को देखकर क्षेत्र वासियों को आंखें नम हो गई।