आग से गृहस्थी का सामान ख़ाक

जौनपुर। लाईन बाजार क्षेत्र के सलखापुर (सुई) गाँव के दलित बस्ती में शुक्र वार की देर रात्रि में अज्ञात कारण से लगी आग में रियासी छप्पर व मड़हे जलकर राख हो गये और उनमें रखे गृहस्थ की सभी सामान नष्ट हो गये और   मड़हे में बंधी एक भैस गंम्भीर रूप से झुलस गई। बताते है कि जिन दलित बस्ती में भीषण आग लगी उनमें संजय कुमार, अशोक कुमार, अरविंद कुमार, विजय शंकर, सरजू प्रसाद, है। यह गरीब दलित परिवार के लोगों का जीवन - बसर इसी सियासी छप्पर व मढ़हे में होती थी। जो जलकर पुरी तरह से राख हो गई। जिससे पुरा दलित परिवार खुले आसमान के नीचे  आ गए। अब  इन लोगों का गुजारा होने की समस्या खड़ी हो गयी। इन आगजनी के कारण   दलित परिवार का रो -रोक कर बुरा हाल हो गई। इन हालात को देखकर क्षेत्र वासियों को आंखें नम हो गई।

Related

news 5060583394501906391

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item