राष्ट्रहित के लिये सभी को मताधिकार का प्रयोग करना चाहिये
https://www.shirazehind.com/2019/05/blog-post_264.html
जौनपुर।
सदर लोकसभा क्षेत्र के जमालपुर स्थित सोशल स्टडी प्वाइण्ट आफ आईटी एण्ड
मैनेजमेंट पर छात्र-छात्राओं को मतदाता जागरूकता संवाद, शपथ पत्र व मानव
श्रृंखला के माध्यम से जागरूक किया गया। यूपी इलेक्शन वॉच व एडीआर द्वारा
आयोजित कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक राम सागर विश्वकर्मा ने कहा कि
इसमें कोई दो राय नहीं है कि हम एक लोकतांत्रिक देश के स्वतंत्र नागरिक
हैं। लोकतांत्रिक प्रणाली के तहत जितने अधिकार नागरिकों को मिले हैं, इसमें
सबसे बड़ा अधिकार वोट देने का है। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने शपथ लिया
कि बिना किसी निजी लाभ के वोट देंगे। साथ ही सभी ने कहा कि हम अपने परिवार
सहित पड़ोस के अधिक से अधिक लोगों को मतदान करने के लिये प्रेरित करेंगे। इस
अवसर पर विमल, संगम, अनीश, रविकांत, प्रतिभा, काजल, अंजली, शालिनी सहित
तमाम लोग उपस्थित रहे। संवाद कार्यक्रम का संचालन ए.डी.आर. के जिला
प्रतिनिधि रमेश यादव ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।