मच्छरों से नींद हराम, फागिग मशीन ठण्डी

जौनपुर। भीषण गर्मी के बीच षहर में जगह-जगह कूड़े के फैले ढ़ेर से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। मच्छरों ने रात की लोगों की नींद छीन ली है। मच्छरजनित डायरिया, मलेरिया जैसी बीमारियां पैर फैला रही हैं। शहर के लोगों को मच्छरों से निजात दिलाने के लिए नगर पालिका परिषद परिसर में खड़ी लाखों की फॉगिग मशीन धूल फांक रही है। पिछली साल गर्मी के मौसम में कई इलाकों में संक्रामक रोग फैले थे, जिसकी चपेट में   दर्जनों लोग आये थे। नगरीय क्षेत्र में भी सफाई कराकर फागिग कराने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन शहर में इसका क्रियान्वयन होता दिखाई नहीं पड़ रहा है। मुहल्लों में व्याप्त गंदगी से मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ रहा है। नाले नालियां बजबजा रहे है। आलम यह है कि रात तो दूर दिन में भी मच्छर लोगों को चैन से नहीं रहने देते। यहां तक कि शहर के किसी मुहल्ले में पालिका ने फागिग नहीं कराई है। शहर में कहां और किस वार्ड में फागिग हो रही है इसका सटीक जवाब भी कोई नहीं दे पा रहा है। मच्छरों के काटने से संक्रामक बीमारियों के फैलने के मामले सामने आ रहे हैं। चिकित्सकों के मुताबिक अधिकतर मरीज मलेरिया के आ रहे हैं। अब भी नहीं चेता गया तो हालात गंभीर हो सकते हैं। नगारिकों का कहना है कि  भीषण गर्मी के बीच मच्छरों ने जीना हराम कर दिया है। रात जागकर काटनी पड़ रही है। नगर पालिका प्रशासन की ओर से गर्मियों में फागिग कराई जाती है, लेकिन इस बार आज तक पालिका ने फागिग नही कराई है।

Related

news 8684870863626854018

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item