जनपद के टापटेन की सूची में सात मेधावी इस विद्यालय के
https://www.shirazehind.com/2019/05/blog-post_24.html
जौनपुर। सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंड्री एजुकेशन(सीबीएसई) इंटरमीडिएट का
गुरुवार को घोषित परीक्षा परिणाम में सेंट पैट्रिक सीनियर सेकेंड्री स्कूल
के मेधावियों ने परचम लहराया। यहां के छात्र शशांक सिंह कामर्स में 97.2
प्रतिशत अंक हासिल कर टापर बने। जनपद के टापटेन की सूची में सात मेधावी इसी
विद्यालय के हैं। वहीं नवोदय विद्यालय मड़ियाहूं की सृष्टि जायसवाल 62.2
प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरा और सेंट पैट्रिक की साक्षी पाराशर विज्ञान वर्ग
में 96 प्रतिशत अंक पाकर तीसरा स्थान हासिल किया। जनपद के 30 विद्यालयों
के 3081 पंजीकृत छात्र परीक्षा में बैठे थे। परीक्षा में सात केंद्र बनाए
गए थे।
जनपद में सीबीएसई के 56 मान्यता प्राप्त विद्यालय हैं। इनमें 30 विद्यालयों के परीक्षार्थी इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल हुए। दो फरवरी से सीसी टीवी कैमरे के निगरानी में परीक्षा कराई गई। घोषित परीक्षाफल में सेंट पैट्रिक के शशांक सिंह ने कामर्स विषय में 97.20 प्रतिशत नंबर हासिल करके विद्यालय का दबदबा कायम किया। वहीं जवाहर नवोदय विद्यालय की सृष्टि जायसवाल ने विज्ञान वर्ग में 96.20 प्रतिशत अंक पाकर दूसरे स्थान पर रहीं। सूची में तीसरे स्थान पर 96प्रतिशत के साथ सेंट पैट्रिक की साक्षी पाराशर और चौथे स्थान पर भी 95.60 अंक पाकर यहीं का छात्रा सुविज्ञ अग्रवाल रही। जबकि पांचवें स्थान पर 95.40 प्रतिशत अंक हासिल कर आरएन टैगोर व सेंट पैट्रिक के वेदांत त्रिपाठी रहे।
जनपद में सीबीएसई के 56 मान्यता प्राप्त विद्यालय हैं। इनमें 30 विद्यालयों के परीक्षार्थी इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल हुए। दो फरवरी से सीसी टीवी कैमरे के निगरानी में परीक्षा कराई गई। घोषित परीक्षाफल में सेंट पैट्रिक के शशांक सिंह ने कामर्स विषय में 97.20 प्रतिशत नंबर हासिल करके विद्यालय का दबदबा कायम किया। वहीं जवाहर नवोदय विद्यालय की सृष्टि जायसवाल ने विज्ञान वर्ग में 96.20 प्रतिशत अंक पाकर दूसरे स्थान पर रहीं। सूची में तीसरे स्थान पर 96प्रतिशत के साथ सेंट पैट्रिक की साक्षी पाराशर और चौथे स्थान पर भी 95.60 अंक पाकर यहीं का छात्रा सुविज्ञ अग्रवाल रही। जबकि पांचवें स्थान पर 95.40 प्रतिशत अंक हासिल कर आरएन टैगोर व सेंट पैट्रिक के वेदांत त्रिपाठी रहे।