बीएसएनल के टावर में लगी आग से करोड़ों की सम्पत्ति स्वाहा
https://www.shirazehind.com/2019/05/blog-post_236.html
जौनपुर।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पास स्थित जासोपुर गांव में स्थित बीएसएनल
टावर गोदाम में शार्ट सर्किट से आग लग गयी जिसके चलते उसमें रखा पूरा सामान
जलकर नष्ट हो गया। जनपद के दर्जन भर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने
में लगीं लेकिन तब तक सब कुछ स्वाहा हो गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार
पूविवि के पास जासोपुर गांव में बीएसएनल का टावर व गोदाम बनाया गया है।
रविवार की सुबह लगभग 10 बजे शार्ट सर्किट से आग लग गयी जो धीरे-धीरे भयावह
स्थिति में आ गयी। क्षेत्रीय लोगों ने जिले के अधिकारियों को सूचना दिया
जिस पर फायर ब्रिगेड को अवगत कराया गया लेकिन चुनाव में व्यस्तता होने से
वाहन विलम्ब से पहुंचे। फिलहाल जिले की दर्जनों फायर बिग्रेड की गाड़ियां
मौके पर पहुंचीं जहां काफी मशक्तकत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया
लेकिन तब तक सब कुछ स्वाहा हो गया था। मौके पर फायर बिग्रेड के
क्षेत्राधिकारी शिव राम प्रकाश, उपनिरीक्षक राम अवध, पूविवि के चौकी
प्रभारी अवधनाथ यादव सहित तमाम लोग डटे हुये थे।