सड़क पर बालू गिट्टी गिराने से होगा हादसा
https://www.shirazehind.com/2019/05/blog-post_21.html
जौनपुर। धर्मापुर क्षेत्र के जौनपुर आजमगढ़ मार्ग मार्ग स्थित केशवपुर गांव के पास हाईवे के दोनों तरफ बिल्डिंग मैटेरियल्स की एक दुकान का कब्जा सड़क पर हो गया है । जिसके वजह से आये दिन सड़क दुर्घटनायें होती है। बताते हैं कि उक्त दुकानदार द्वारा सड़क पर अतिक्रमण किये जाने से एक वर्ष पूर्व दो बाइक सवारों की जान चली गई लेकिन दुकानदार द्वारा बालू और गिट्टी स्ड़क पर गिराना नहीं बन्द नहीं किया गया । क्षेत्र के लोगों में चर्चा है कि उक्त दुकानदार गौराबादशाहपुर थाने पर रकम देता है इसलिए बेखौफ होकर सड़क के दोनों तरफ ट्रैक्टर व ट्रक खड़ी करवाता है और माल लगाता भी है । लोगों का कहना है कि यह बात तब सच साबित होती है जब थानाध्यक्ष या पुलिस के लोग कभी कभी यहां जाम में फंस जाते हैं फिर भी उक्त दुकानदार को सड़क के किनारे गिट्टी और बालू गिराने से मना नहीं करते । यदि सड़क पर से अक्रिमण पुलिस ने नहीं हटावाया और कोई बड़ा हादसा होता है तो उसका जिम्मेदार थाने की पुलिस होगी।