जौनपुर का विकास ही शहीद को सच्ची श्रद्धांजलिः अशोक सिंह

जौनपुर। जनपद का विकास ही आतंकवादियों के हमले में शहीद होने वाले भकुरा के सपूत राजेश सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। पूरे जिले का विकास ही मेरी प्राथमिकता है। स्वास्थ्य सुविधाओं के लिये एम्स अस्पताल, यातायात की बेहतर सुविधा, एक इंजीनियरिंग कालेज व ट्रेन की सभी समस्याओं को दूर करके यहां का सर्वांगीण विकास ही मेरी प्राथमिकता है। उक्त बातें जौनपुर संसदीय क्षेत्र के निर्दल प्रत्याशी अशोक सिंह ने सोमवार को भकुरा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि इतने वर्षों बाद भी इस ऐतिहासिक शहर को वह मुकाम नहीं मिल पाया जिसका वह हकदार रहा है। अब तक के सभी जनप्रतिनिधियों ने केवल आपस में एक-दूसरे को लड़वाकर भावनाओं का दोहन किया है। एक सवाल के जवाब उन्होंने कहा कि आपसी भाईचारा व सौहार्द बरकरार रखेंगे। जौनपुर को आदर्श शहर बनाऊंगा। पूर्व जनप्रतिनिधियों पर निशाना साधते हुये कहा कि विपक्ष को लेकर जनता में भारी नाराजगी है, क्योंकि चुनाव के बाद उन्होंने जनता से सम्पर्क तक नहीं किया। मुझे सबका समर्थन मिल रहा हैं, क्योंकि मैं लोगों को जोड़ने का काम करता रहूंगा। 

Related

news 1815446068645706964

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item