कुद्दूपुर में होगी प्रधानमंत्री की जनसभा

 जौनपुर।  प्रधानमंत्री की जनसभा नौ मई को अब सिरकोनी क्षेत्र के कुद्दूपुर में होगी।
प्रधानमंत्री की जनसभा स्थल में बदलाव की जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष सुशील कुमार उपाध्याय ने बताया कि पीएम नौ मई को शाम साढ़े चार बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। सभा स्थल का चयन अंतिम रूप से शनिवार को कर लिया गया है। 12 मई को होने वाले मतदान के पहले 10 मई को शाम पांच बजे प्रचार का शोर थम जाएगा। इसके पूर्व नौ मई को प्रधानमंत्री की सभा के बाद प्रचार की रही-सही कसर पूरी होने की भगवा खेमे को पूरी उम्मीद है।
प्रधानमंत्री की जनसभा पहले टीडी कालेज के मैदान में तय थी लेकिन कतिपय कारणों से सभा स्थल में बदलाव कर अब कुद्दूपुर कर दिया गया है। जौनपुर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी डा.केपी सिंह, मछलीशहर क्षेत्र के बीपी सरोज व लालगंज क्षेत्र की पार्टी उम्मीदवार नीलम सोनकर के पक्ष में उक्त जनसभा का आयोजन किया गया है। इस आयोजन के मद्देनजर संगठन व प्रशासन द्वारा आवश्यक तैयारियां तेज कर दी गई है।

Related

news 8786601015528822796

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item