दो पालियों में मतदान कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण
https://www.shirazehind.com/2019/05/blog-post_20.html
जौनपुर। मतदान
कार्मिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत आज द्वितीय चरण के प्रशिक्षण के
द्वितीय दिन तिलकधारी इंटर कॉलेज में दो पालियों में मतदान कार्मिकों को
प्रशिक्षण दिया गया।
दोनों पालियों में कुल 2808 मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाना था,
जिसमें से 2780 मतदान कार्मिकों ने उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया।
प्रथम पाली में 15 एवं द्वितीय पाली में 13 कुल 28 मतदान कार्मिक अनुपस्थित
रहे। प्रथाम पाली में अनुपस्थित कार्मिकों में पीठासीन अधिकारी 03, मतदान
अधिकारी प्रथम 02, मतदान अधिकारी द्वितीय 07, मतदान अधिकारी तृतीय 03,
द्वितीय पाली में पीठासीन अधिकारी 01, मतदान अधिकारी प्रथम 02, मतदान
अधिकारी द्वितीय 06, मतदान अधिकारी तृतीय 04 कार्मिक अनुपस्थित रहे।
अनुपस्थित मतदान कार्मिकों में से कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक से 08,
बेसिक शिक्षाधिकारी से 14, कार्यालय जिला पंचायत राज अधिकारी से 04,
यूनियन बैंक से 01, तथा नलकूप विभाग से 01 कार्मिक सम्बन्धित है।
प्रभारी मतदान कार्मिक अधिकारी गौरव वर्मा ने निर्देश देते हुए
कहा है कि अब तक अनुपस्थित रहे मतदान कार्मिक 07 मई तक प्रशिक्षण प्राप्त
कर ले अन्यथा उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करायी जायेगी।