चोरो ने दो घरों से नकदी सहित लाखों का जेवर किया पार
https://www.shirazehind.com/2019/05/blog-post_183.html
जौनपुर। जिले में अलग-अलग स्थानों पर गुरुवार की रात चोरों ने दो घरों
से नकदी सहित लाखों का जेवर पार कर दिया। संबंधित थानों की पुलिस
गृहस्वामियों की तहरीर लेकर छानबीन कर रही है।
शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के ताखा पश्चिम गांव निवासी सुरेश कुमार के घर में छत पर चढ़कर उतरे चोर बाक्स व अलमीरा तोड़कर पंद्रह हजार रुपये, सोने की चेन, अंगूठी, झाला, नथिया, मंगलसूत्र व मांगटीका सहित करीब दो लाख रुपये मूल्य के आभूषण समेट ले गए। चोरी की पता शुक्रवार की सुबह तब चला जब परिजन जागे। उधर, खुटहन थाना क्षेत्र के जगबंदनपुर गांव निवासी रामधारी गौतम पत्नी व बड़ी बहू के साथ रिश्तेदारी में शादी में शामिल होने गए थे। घर पर उनका छोटा पुत्र सुक्खू और उसकी पत्नी थी। दोनों गर्मी के कारण बाहर सो गए। रात में किसी समय चोर घर में घुसे और बाक्स उठा ले गए। सुबह बाक्स घर से कुछ दूरी पर खेत में खाली टूटा पड़ा मिला। बाक्स में तीस हजार और हजारों रुपये मूल्य के गहने रखे हुए थे।
शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के ताखा पश्चिम गांव निवासी सुरेश कुमार के घर में छत पर चढ़कर उतरे चोर बाक्स व अलमीरा तोड़कर पंद्रह हजार रुपये, सोने की चेन, अंगूठी, झाला, नथिया, मंगलसूत्र व मांगटीका सहित करीब दो लाख रुपये मूल्य के आभूषण समेट ले गए। चोरी की पता शुक्रवार की सुबह तब चला जब परिजन जागे। उधर, खुटहन थाना क्षेत्र के जगबंदनपुर गांव निवासी रामधारी गौतम पत्नी व बड़ी बहू के साथ रिश्तेदारी में शादी में शामिल होने गए थे। घर पर उनका छोटा पुत्र सुक्खू और उसकी पत्नी थी। दोनों गर्मी के कारण बाहर सो गए। रात में किसी समय चोर घर में घुसे और बाक्स उठा ले गए। सुबह बाक्स घर से कुछ दूरी पर खेत में खाली टूटा पड़ा मिला। बाक्स में तीस हजार और हजारों रुपये मूल्य के गहने रखे हुए थे।