सद्भावना क्लब ने चलाया मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान
https://www.shirazehind.com/2019/05/blog-post_17.html
जौनपुर।
सद्भावना क्लब के पदाधिकारियों ने भंडारी रेलवे स्टेशन के पास मतदाता
जागरूकता हस्ताक्षर अभियान चलाया। जिसका शुभारम्भ भंडारी पुलिस चौकी
इंचार्ज ने फीता काटकर किया। जिसमे 12 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के
प्रति लोगों को जागरूक किया गया। वहीं क्लब के अध्यक्ष ऋषिकेश दुबे ने कहा
कि सभी लोग 12 मई को अपने बूथ पर जाकर राष्ट्रहित में मतदान अवश्य करें।
क्लब के सचिव चंद्रशेखर गुप्ता ने कहां सारे काम छोड़कर सबसे पहले वोट दे,
कार्यक्रम संयोजक शिवशंकर पांडेय ने कहा कि मत देना अपना अधिकार बदले में
ना लो उपहार। इस अवसर पर संस्थापक सदस्य डॉ. ऍम. पी. बर्नवाल, पूर्व
अध्यक्ष नरसिंह अवतार, मधुसूदन बैंकर, लालजी यादव, डॉ. अलमदर नज़र, संतोष
यादव, राकेश सिंह, महेंद्र यादव, टी.पी.पांडेय, श्रवण साहू, कैलाश मौर्या,
डॉ.जाकिर वास्ती, सुधीर मौर्या, राजेश पॉल आदि लोग उपस्थित रहे। स्वर्णदीप
यादव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।