पोलिंग पार्टियां रवाना

जौनपुर । जिले के मछलीशहर व जौनपुर लोकसभा सीट के लिए 12 मई को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में मतदान होगा। मतदान के लिए जनपद के 9 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 3455 बूथों बनाए गए हैं। जहां मतदान कराने के लिए 15 हजार 240 मतदान कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके लिेए 3810 पोलिंग पार्टियां बनाई गई हैं। इसमें दस फीसद से अधिक रिजर्व कार्मिकों की ड्यूटी भी शामिल हैं। रिजर्व को छोड़कर सभी मतदान कार्मिक शनिवार को मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हो गये हैं। उधर चुनाव को सकुशल संपंन्न कराने के लिए 31 जोनल व 261 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। साथ ही नौ स्टैटिक मजिस्ट्रेट सखी बूथ पर होंगे। नौ अधिकारी लगे हुए हैं। यह माइक्रो आब्जर्वर से रिपोर्ट प्राप्त करके एआरओ को सौपेंगे। यह सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट रवानगी से लेकर मतदान के दिन तक पूरी जिम्मेदारी देखेंगे। इसमें अगर कोई कर्मचारी कम पड़ता है तो रिजर्व से कर्मचारी लेकर पोलिग पार्टियों में शामिल करेंगे। साथ ही मतदान के दिन कोई व्यवधान हो तो इसका इनपुट सेक्टर व जोनल अपने विधानसभा के एआरओ को सौपेंगे।  विधानसभा वार पोलिंग पार्टियां रवाना की जा रही है। नगर के बीआरपी इंटर कालेज से बदलापुर, जौनपुर व जफराबाद विधानसभा, टीडी डिग्री कालेज से मड़ियाहूं, मुंगराबादशाहपुर, मछलीशहर विधानसभा, मंडी समिति से केराकत, शाहगंज, मल्हनी विधानसभा के पोलिग पार्टियों का रवानगी की गयी है। रिजर्व में रखे गए प्रत्येक विधानसभा के मतदान कार्मिकों को एआरओ अपनी जिम्मेदारी में किसी सामुदायिक हाल में रातभर रोकेंगे। साथ ही मतदान के दिन दोपहर 12 बजे तक स्थिति सामान्य होने के बाद ही छोडेंगे। अगर किसी प्रकार किसी मतदान कार्मिक की तबीयत खराब होने या किसी प्रकार की कोई समस्या होने पर उसकी जगह भेजा जाएगा।मतदान कार्मिकों की रवानगी के लिए कुल दो हजार वाहन लगाए गए हैं। इसमें करीब 1200 बड़े वाहन जैसे बस, ट्रक, पिकअप तो 800 छोटे वाहन बोलेरो, सूमो, मैजिक आदि हैं। इनके द्वारा पोलिग पार्टियों को रवानगी स्थल से मतदान केंद्रों पर भेजा जाएगा। प्रयास होगा कि अधिकतर मतदान कार्मिकों को बोलेरो व बस से भेजा जाए। इसके लिए पुलिस की तरफ से एक सप्ताह पहले से ही वाहनों की धर पकड़ तेज कर दी थी। जिससे चुनाव के लिए वाहनों की कमी न पड़े। वानगी स्थल पर पहुंचते ही पहले पीठासीन अधिकारी ने अपनी ड्यूटी लिया, इसके बाद एआरओ के पास जाकर ईवीएम व मतदान की आवश्यक पत्रावली लिया। वहां मौजूद एआरओ ड्यूटी का मिलान करते हुए काउंटर किस बूथ का इवीएम, वीवीपैट, स्टेशनरी, मतदाता सूची दिया, सामान की सहूलियत को देखते हुए एक विधानसभा में 14-15 काउंटर बनाए गए हैं। बीआरपी केंद्र पर डीडीओ दयाराम, टीडी डिग्री कालेज केंद्र पर डीसी मनरेगा भूपेंद्र कुमार सिंह, मंडी परिषद शीतला चैकिया पर पीडी अरविद सिंह को ड्यूटी वितरण की जिम्मेदारी दी गई थी। इनके पास एक दिन पहले अर्थात 10 मई को पर्यवेक्षक की उपस्थिति में मतदान कार्मिकों के लिए तृतीय रैंडमाइजेशन के जरिए ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें सभी कर्मियों के बूथवार ड्यूटी फिक्स की लिस्ट की गई। साथ ही प्रभारी कार्यालय सहायक के तौर पर बीआरपी में अरुण सिंह, टीडी कालेज के राजेश सिंह, मंडी समिति के रोशन श्रीवास्तव रहे। मतदान में 31 जोनल मजिस्ट्रेट तथा जोनल पुलिस अधिकारी एवं 261 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा सेक्टर पुलिस अधिकारी तैनात करने के साथ साथ केन्द्रिय अर्ध सैनिक बल   की कुल 27 कम्पनी व 02 प्लाटून तथा पीएसी की कुल 07 कम्पनी व 01 प्लाटून एवं सिविल पुलिस के कुल उ0नि0 606, हे0का0 1226, आरक्षी 5757 तथा होमगार्ड 7916 लगाये गये है। जनपद को वार्डर एरिया में 62 बैरियर लगा कर सील किया गया है। जहा से बाहरी एवं असमाजिक की घुसपैठ रोकने के लिए उनकी हर छोटी से छोटी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। इसके अतिरिक्त जनपद के अन्दर फ्लाइंग स्क्वायड की 27 टीमें एवं स्टैटिक्स सर्विलांस की 27 टीमों को तीन सिफ्टों में 24 घंटे क्रियाशील किया गया है।

Related

news 2999969836621588365

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item