चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे जवान
https://www.shirazehind.com/2019/05/blog-post_126.html
जौनपुर। लोकसभा चुनाव के लिए रविवार को मतदान होगा। स्वतंत्र, निष्पक्ष व
शांतिपूर्ण मतदान को चुनाव आयोग के निर्देश पर व्यापक प्रबंध किए गए हैं।
21 हजार से ज्यादा सुरक्षा बल मतदान केंद्रों के साथ ही जिले के
चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे। 549 संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान
केंद्रों पर अतिरिक्त चौकसी बरती जाएगी। किसी भी तरह की गड़बड़ी करने वालों
से सख्ती से निबटने को सुरक्षा बलों को खुली छूट दी गई है। जिले की सीमाएं
सील कर दी गई हैं। आने-जाने वाले वाहनों व व्यक्तियों की कड़ी निगरानी की जा
रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजय राय ने बताया कि पुलिस प्रशासन स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के दौरान ²ढ़ प्रतिज्ञ है। जिले के दोनों संसदीय क्षेत्रों क्रमश: जौनपुर व मछलीशहर (सु.) में 2136 मतदान केंद्र और 3455 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। 549 मतदान केंद्र अति संवेदनशील चिह्नित किए गए हैं। इन पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त संख्या में सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं। उन्होंने बताया शांतिपूर्ण चुनाव को 40 कंपनियों में छह हजार केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और प्रदेश के अलावा पंजाब, चंडीगढ़ से पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। संसदीय क्षेत्रों में आने वाले जिले के सभी नौ विधान सभा क्षेत्रों को 31 जोन व 261 सेक्टरों में बांटा गया है। क्यूआरटी इनमें लगातार भ्रमणशील रहेगी। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल पूरी तरह चौकन्ना रहेंगे। मतदान में किसी भी तरह से अव्यवस्था पैदा करने वालों से सख्ती के साथ निबटा जाएगा।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजय राय ने बताया कि पुलिस प्रशासन स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के दौरान ²ढ़ प्रतिज्ञ है। जिले के दोनों संसदीय क्षेत्रों क्रमश: जौनपुर व मछलीशहर (सु.) में 2136 मतदान केंद्र और 3455 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। 549 मतदान केंद्र अति संवेदनशील चिह्नित किए गए हैं। इन पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त संख्या में सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं। उन्होंने बताया शांतिपूर्ण चुनाव को 40 कंपनियों में छह हजार केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और प्रदेश के अलावा पंजाब, चंडीगढ़ से पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। संसदीय क्षेत्रों में आने वाले जिले के सभी नौ विधान सभा क्षेत्रों को 31 जोन व 261 सेक्टरों में बांटा गया है। क्यूआरटी इनमें लगातार भ्रमणशील रहेगी। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल पूरी तरह चौकन्ना रहेंगे। मतदान में किसी भी तरह से अव्यवस्था पैदा करने वालों से सख्ती के साथ निबटा जाएगा।