फ्लैग मार्च कर दिलाया सुरक्षा का भरोसा
https://www.shirazehind.com/2019/05/blog-post_102.html
जौनपुर। आगामी लोकसभा निर्वाचन के अनुक्रम में सरपतहां पुलिस व पंजाब पुलिस के जवानों ने संयुक्त रूप से थाना क्षेत्र के आस-पास के चैराहों तथा मुख्य मार्गों पर फ्लैग मार्च किया। थानाध्यक्ष शशी चन्द्र चैधरी के नेतृत्व में जवानों ने जहां लोकसभा चुनाव में भयमुक्त वातावरण में मतदान करने का संदेश दिया वहीं परोक्ष रूप से यह संदेश भी दे दिया कि चुनाव के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए जवानों ने लोगों से निडर रहने का आह्वान किया। जवानों का यह काफिला थानाध्यक्ष के नेतृत्व में क्षेत्र के सरायमोहिऊद्दीनपुर, गैरवाह,ऊँचगाँव,भेला,बसौली समोधपुर पट्टीनरेन्द्रपुर आदि स्थानों पर फ्लैग मार्च कर भयमुक्त वातावरण में मतदान करने का सन्देश दिया।