अक्षय तृतीया को लेकर बाजारों में रौनक

जौनपुर। अक्षय तृतीया सात मई को है और इस दिन विशेष फलदायी योग बन रहा है। जिसको लेकर सर्राफा बाजार में रौनक बढ़ गई है। बाजार में अलग अलग डिजाइन की ज्वेलरी मौजूद हैं। बाजार में सगाई, मेहंदी, हल्दी, शादी, फेरों और विदाई के लिए अलग डिजाइन के आभूषण आ गए हैं। पांच हजार से लेकर पांच लाख तक उपलब्ध है। वहीं शुभ मुहूर्त को लेकर होटल-लान की बुकिग भी फुल हो चुकी है। ज्ञात हो कि अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना लाभकारी माना जाता है। हर व्यक्ति जिसकी जो भी सामर्थ होती है, सोना खरीदता है। सोने की मांग को लेकर पहले से ही तैयारियां शुरू हो जाती हैं। खास डिमांड के आभूषणों की मांग बढ़ जाती है। शनिवार को दुकानों पर खास तैयारी दिखी। शहर की ऐसी कोई दुकान नहीं थी जहां पर इसकी रौनक न दिख रही हो। बुकिग कराने वालों की भी भीड़ थी। वैशाख शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया के रूप में मनाया जाता है। पंडित रमाकांत शास्त्री के अनुसार इस बार अक्षय तृतीया के दिन ग्रहों का भी सुखद संयोग बन रहा है। मंगलवार को सूर्योदय के समय चंद्रमा और मंगल ग्रह वृषभ राशि में स्थिति होकर महालक्ष्मी योग का निर्माण करेंगे। वहीं देवगुरु वृहस्पति वृश्चिक राशि में बैठकर अपने मित्र चंद्रमा को जो उनका उच्च राशि में विद्यमान है, सप्तम दृष्टि से देख रहे हैं। समसप्तक योग के साथ ही गजकेसरी योग का निर्माण करेंगे।

Related

news 2121599797171308995

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item