मतदान कर्मियों ने डाला वोट
https://www.shirazehind.com/2019/05/blog-post_0.html
जौनपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 में लगे मतदान कार्मिकों को मतदान करने हेतु
टी.डी इण्टर कालेज में विधानसभावार डाक मतपत्रों की सुविधा प्रदान की गयी
है। 02 मई 2019 को मछलीशहर विधानसभा क्षेत्र के 103, केराकत विधानसभा से
100, मडि़याहुं से 65, जफराबाद से 109 तथा सदर विधानसभा से 52 मत सहित कुल
429 मतदान कार्मिकों द्वारा डाकमतपत्र डाले गये। 03 मई 2019 को मछलीशहर
विधानसभा क्षेत्र के 109, केराकत विधानसभा से 124, मडि़याहुं से 11,
जफराबाद से 127,सदर विधानसभा 01, मल्हनी 02 , बदलापुर से 02 मुगराबादशाहपुर
से 02 तथा शाहंगज विधानसभा क्षेत्र से 01 मत सहित कुल 477 मतदान कार्मिकों
द्वारा डाकमतपत्र डाले गये।