इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा में पंकज गुप्ता को मिला 90वां स्थान
https://www.shirazehind.com/2019/05/90.html
जौनपुर।
उत्तर प्रदेश सम्मिलित इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2013 का परिणाम घोषित हो
गया जिसमें जौनपुर के होनहार लाल ने पूरे उत्तर प्रदेश में 90वां स्थान
प्राप्त किया। जनपद के सिकरारा क्षेत्र के फत्तूपुर-अजोसी निवासी पंकज लाल
गुप्ता को लोक निर्माण विभाग में सहायक अभियंता का पद मिला है। बता दें कि
श्री गुप्ता वर्तमान में सिंचाई विभाग सुल्तानपुर में जे.ई. के पद पर
कार्यरत हैं जिनकी नियुक्ति वर्ष 2012 में हुई थी। बताते चलें कि श्री
गुप्ता के पिता जवाहर लाल गुप्ता प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक पद
से अवकाश ग्रहण किये हैं एवं माता गृहणी थीं तथा बहन प्राइमरी स्कूल आजमगढ़
में शिक्षिका हैं। इस बाबत पूछे जाने पर पंकज लाल गुप्ता ने बताया कि उनकी
इस सफलता का श्रेय उनके पिता सहित स्व. माता को जाता है।