साहिल जायसवाल ने 87.4 प्रतिशत के साथ विद्यालय व परिवार का नाम किया रोशन
https://www.shirazehind.com/2019/05/874.html
जौनपुर । केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) नई दिल्ली द्वारा
गुरूवार को घोषित परीक्षाफल में नेहरू बालोद्यान के छात्र साहिल जायसवाल ने
87.4 प्रतिशत अंक अर्जित किया है। ऐसे में उन्होंने विद्यालय सहित परिवार व
क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
इसके
अलावा इसी विद्यालय की अन्वेषा चतुर्वेदी ने 79 प्रतिशत, अनुभा मिश्रा ने
77.4 प्रतिशत, अंकित यादव ने 77.2 प्रतिशत, शुभांशू सिंह ने 76.2 प्रतिशत,
शुभम यादव ने 76.2 प्रतिशत, धर्मांजलि राव ने 74.6 प्रतिशत, सम्यक यादव ने
74 प्रतिशत और उत्सव उपाध्याय ने 73 प्रतिशत अंक अर्जित किया है।