रंगमण्डल की प्रस्तुति ‘कफन’ का मंचन 5 मई को
https://www.shirazehind.com/2019/05/5_4.html
जौनपुर।
ज्योति आर्ट्स रंगमण्डल की प्रस्तुति ‘कफन’ का मंचन 5 मई दिन रविवार की
सायं साढ़े 6 बजे हिन्दी भवन के सभागार में होगा। उक्त नाटक महान रचनाकार
मुंशी प्रेमचन्द की कालजयी कहानी पर आधारित है। नाटक का निर्देशन राष्ट्रीय
ख्यातिप्राप्त कलाकार सज्जाद हुसैन ने किया है। यह जानकारी देते हुये
आयोजन समिति ने बताया कि उक्त नाटक में हर्ष सेठी, ज्योति, प्रमोद गुप्ता,
रोहित रेमो, आकाश निषाद सहित अन्य स्थानीय कलाकारों की भूमिका है।
प्रस्तुति का उद्देश्य जौनपुर में रंगमंच को बढ़ावा देना एवं सांस्कृतिक
सौहार्द को बनाये रखना है।