निःशुल्क बीएमडी चिकित्सा शिविर 5 मई को
https://www.shirazehind.com/2019/05/5.html
जौनपुर।
नगर के नईगंज में स्थित शिवाय न्यूरो अस्पताल में निःशुल्क बीएमडी
चिकित्सा शिविर लगेगा जो 5 मई दिन रविवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे
तक चलेगा। उक्त शिविर में डा. शशि प्रताप सिंह न्यूरो एवं स्पाईनल सर्जन
सहित तमाम चिकित्सक अपनी सेवा प्रदान करेंगे। इस आशय की जानकारी देते हुये
अस्पताल प्रशासन ने बताया कि यह निःशुल्क शिविर प्रत्येक माह के प्रथम
रविवार को लगेगा। आयोजन समिति ने न्यूरो से सम्बन्धित मरीजों से उक्त शिविर
का लाभ उठाने की अपील किया है।