जालसाज़ों ने एटीएम कार्ड बदलकर उड़ाए 48 हजार

  जौनपुर। साइबर जालसाजों की गतिविधियों पर लगाम नहीं लग पा रही है। गुरुवार को फिर एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर जालसाजों ने उसके बैंक खाते से 48 हजार रुपये उड़ा लिए। पीड़ित ने बैंक व पुलिस को जानकारी दे दी है। बरसठी थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
बरसठी थाना क्षेत्र के सुखलालगंज निवासी साबिर अली का यूनियन बैंक की सुखलालगंज शाखा में बचत खाता है। जमा-निकासी की सुविधा के लिए उन्होंने एटीएम कार्ड बनवा रखा है। गुरुवार को साबिर अली ने मड़ियाहूं स्थित आइसीआइसीआइ बैंक के एटीएम से 2000 रुपये निकाले। इसी दौरान वहां पहुंचे दो जालसाजों ने हाथ की सफाई दिखाते हुए उनका एटीएम कार्ड बदल लिया। उसी दिन जालसाजों ने छह बार में उनके खाते से 48 हजार रुपये निकाल लिए। भुक्तभोगी को इसकी जानकारी मोबाइल फोन पर आए मैसेज से हुई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने बैंक पहुंचकर खाते मे बचे बाकी 22 हजार रुपये निकाल लिए। बैंक व थाना पुलिस को सूचना देते हुए खाते को बंद करवा दिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

Related

news 5513114203972595757

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item