40 शीशी अवैध देशी शराब के साथ दो गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2019/05/40.html
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के दिशा निर्देशन में लोकसभा चुनाव के
दृष्टिगत अवैध मादक पदार्थों, अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण
हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जनपदीय पुलिस ने कार्यवाही किया।
पुलिस ने कार्यवाही करते हुये 40 शीशी अवैध देशी शराब के साथ 2 लोगों को
गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार खुटहन थाना
पुलिस ने खुर्शीद निवासी लेदरही थाना खेतासराय को 25 शीशी अवैध देशी शराब
के साथ गिरफ्तार किया। इसी तरह बक्शा थाना पुलिस ने अखिलेश बिन्द निवासी
सरायहरखू थाना बक्शा को 15 शीध्शी अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार किया।
मुकदमा दर्ज कर दोनों को चालान न्यायालय भेज दिया गया।