वाहन चेकिंग के दौरान इंडिका कार से 3.30 लाख बरामद

मछलीशहर,जौनपुर।स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के चुंगी चौराहे पर शनिवार को सुबह लगभग नौ बजे एसएसआई मजिस्ट्रेट द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान इंडिका कार से 3.30 लाख रुपया बरामद हुआ।बताते अखिलेश कुमार यादव पुत्र अभिराज यादव निवासी पलटुपुर थाना बरसठी इंडिका कार से 3.30 लाख रुपये लेकर प्रयाग जा रहे थे।मछलीशहर के चुंगी चौराहे पर पहुचते ही वाहन चेकिंग कर रहे एसएसआई मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार मौर्य ने कार को रोककर तलाशी लेने लगे।तलाशी के दौरान कार से एक काले रंग की बैग में 3.30 लाख रुपया मिला।जिसको कब्जे में लेने के बाद मजिस्ट्रेट ने रुपये के स्वामी से रुपये के बांबत पूछताछ की।इस दौरान अखिलेश कुमार यादव ने बताया कि जमीन की क़िस्त जमा करने के लिए प्रयाग जा रहा हूँ और 3.30 लाख रुपया बैंक से निकाला हूँ।इस दौरान उक्त मजिस्ट्रेट को यह भी बताया की बरसठी के एसबीआई से 2 लाख व 1.30 लाख काशी गोमती संयुत बैंक बरसठी से निकाला हू।इस बाबत जब मजिस्ट्रेट द्वारा प्रमाण मागा गया तो रुपये के स्वामी ने मौके पर कोई भी प्रमाण नही दे सके।जिसके बाद इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई।सूचना पर इस्पेक्टर हंस लाल यादव भी मौके पर पहुच गए और मजिस्ट्रेट संग रुपये के बारे में पूछताछ की।जिसके बाद बैग सहित रुपये को मजिस्ट्रेट ने कब्जे में लेकर कार्यवाही की।इस बाबत पूछे जाने पर एसएसआई मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार मौर्य ने बताया कि रुपये के स्वामी ने रुपये के बारे में बताया कि बैंक से निकालकर प्रयाग ले जा रहा हूं लेकिन मौके पर कोई प्रमाण नही दे सका।जिसके बाद कार्यवाही कर रुपये को ट्रेजरी में जमा कर दिया जाएगा।यदि पैसा सही पाया जाएगा तो उसे छोड़ दिया जाएगा।इस दौरान एसएसआई मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार मौर्य इस्पेक्टर हंसलाल यादव,एसआई विवेकानंद एंव कांस्टेबल संदीप कुमार व राकेश कुमार मौजूद रहे।

Related

news 8293953567554960352

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item