जिले की सीमाएं पूरी तरह सील,114 स्थानों पर लगाए गए हैं बैरियर
https://www.shirazehind.com/2019/05/114.html
जौनपुर। जिले की सीमाएं पूरी तरह सील कर दी गई हैं। सुल्तानपुर, प्रतापगढ़,
इलाहाबाद, भदोही, वाराणसी, आजमगढ़, गाजीपुर जनपदों से लगने वाली सीमाओं और
थानों पर 114 जगह बैरियर लगाकर संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की सघन तलाशी
ली जा रही है। इन प्वाइंट पर प्राइवेट वाहनों के साथ ही रोडवेज बसों की भी
चेकिग की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान को चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सुरक्षाबलों को पूरी निष्ठा व समर्पण के साथ दायित्वों के निर्वहन और किसी भी तरह की गड़बड़ी करने वालों से सख्ती से निबटने के निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान को चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सुरक्षाबलों को पूरी निष्ठा व समर्पण के साथ दायित्वों के निर्वहन और किसी भी तरह की गड़बड़ी करने वालों से सख्ती से निबटने के निर्देश दिए गए हैं।