सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_998.html
जौनपुर। मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत शाहगंज तहसील प्रशासन व सामाजिक संस्था जेसीआई शाहगंज संस्कार के संयुक्त तत्वावधान में मिनी मैराथन का आयोजन हुआ । 6 किलोमीटर की दौड़ नारों के साथ पूरा हुआ। मैराथन दौड़ सुबह 8 बजे तहसील परिसर से शुरू होकर 10 बजे पुनः परिसर में पहुंचकर समाप्त हुई। उपजिलाधिकारी राजेश वर्मा, क्षेत्राधिकारी अजय श्रीवास्तव, संस्थाध्यक्ष पंकज सिंह सहित जोन डायरेक्टर ग्रोथ डेवलपमेंट गुलाम साबिर के संयुक्त नेतृत्व में शुरू हुई दौड़ रोडवेज, पुरूष अस्पताल, गल्ला मण्डी, कोतवाली, एराकियाना, पुराना चैक, भादी चुंगी तिराहा, नयी सब्जी मंडी, दादर बाईपास होते हुये तहसील परिसर में पहुंचकर समाप्त हुई। कुल 6 किमी की मैराथन के प्रतिभागियों ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिये सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है,लोकतंत्र में हिस्सेदारी, हम सबकी है जिम्मेदारी जैसे नारे लगाया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी अजय श्रीवास्तव, तहसीलदार अभिषेक राय, संस्था के सचिव हसन मेंहदी, मो. आसिफ, डा. आलोक सिंह पालीवाल, लेखपाल हनुमान प्रसाद, ओम प्रकाश यादव, जयगुरुदेव समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।