आईआईटी दिल्ली में जौनपुर की बेटी का चयन
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_983.html
जौनपुर । जिले की होनहार बेटी मानवी अजीत सिंह का आईआईटी दिल्ली के निर्देशन में मानव संसाधन मंत्रालय के कार्यक्रम उन्नत भारत अभियान के प्रोजेक्ट असिस्टेंट (तकनीकी) के पद पर चयन होने से परिजनों और शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गयी है । मानवी कुटीर चक्के में प्रोफ़ेसर और साइंटिस्ट रहे स्वर्गीय डा अजित सिंह की बेटी है और माता उषा सिंह तिलकधारी महाविद्यालय में कार्यरत है। मानवी अब सीधे भारत सरकार के लिए काम करेंगी ।मानवी ने इसके पूर्व भी किसानों के अनाज को सुरक्षित बनाये रखने के लिए उनके सोलर ड्रायर के शोध को काफी सराहा गया था। जीबीपंथ इंजीनियरिंग कॉलेज पौड़ी गढ़वाल से अपनी इंजिनयरिंग की पढ़ाई करने के बाद मानवी ने किसानों की समस्याओं पर काफी काम किया है और इसदौरान आईआईटी बीएएचयू और अन्य तकनीकी संस्थानों में व्यख्यान भी दिए है। मानवी के लिखे जनरल्स इंटरनेशनल और नेशनल लेवल पर प्रकाशित हो चुके है इसके अलावा मानवी अपने कार्यों के लिए पदम श्री सर कोटा हरिनारायण और द मास्टर माइंड ऑफ तेजस एयरक्राफ्ट और कमिश्नर वाराणसी द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। मानवी अजित सिंह ने पूर्व में किसानों, महिलाओ और बच्चों के लिए काम करती रही है, अब आईआईटी दिल्ली से जुड़ने के बाद उनके कामों में और भी तेजी आएगी । उन्होंने बताया कि तकनीकी संस्थाओं का ज्ञान स्वैच्छिक संगठनों का अनुभव सरकार के संसाधन सभी को मिलकर गांव का विकास करना इस कार्यक्रम का उद्देशय है । आईआईटी दिल्ली की टीम गावो में जाकर तकनीकी सुविधाएं, जल, उद्योग, मूलभूत अक्षय ऊर्जा एवं जैविक खेती को देखेगी और इन्हे और बेहतर कैसे किया जा सकता है इसपर काम करेगी। मानवी का मानना है कि भारत गावों से बना है गाँव बढ़ेगा तो किसान बढ़ेगा, किसान बढ़ेगा तो भारत बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि आईंआईटी दिल्ली आईआरईडीए चेयर प्रोफेसर उन्नत भारत अभियान के राष्ट्रीय संयोजक डॉ वीरेंद्र के विजय के निर्देश में उन्हें काम करने का मौका मिला है जो कि एक गर्व की बात है ।